16 जनवरी को जब घड़ी में 11.10 बज रहे थे तो सफाईकर्मी मनीष कुमार को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई थी.
| pti
भारत के वे पहले व्यक्ति थे जिनको कोरोना वैक्सीन दी गई. दिल्ली के एम्स में कार्यरत मनीष कुमार ने ऐसा करके दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया.
| pti
लगभग तीन महीने के बाद कुमार ने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन की दूसरी डोज ली.
| pti
इन तीन महीनों के अंतराल और उसके बाद भी वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं.
| pti
मनीष कुमार बिना मास्क के घर के बाहर नहीं निकलते हैं. जहां भी जाते हैं, मास्क उनके चेहरे पर नजर आती है. वे अपने हाथों को लगातार धोते रहते हैं. जब वे बाहर निकलते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं.
| pti
कुमार कहते हैं कि वैक्सीन शक्तिमान नहीं है. आप वैक्सीन लेकर मास्क पहनना बंद नहीं कर सकते या इधर-उधर बिना काम के घूम नहीं सकते हैं.
| pti
लेकिन यदि आपने वैक्सीन ले ली है तो कोरोना संक्रमित होने का डर थोड़ा कम हो जाता है.
Corona Vaccine | pti