Corona Vaccine : पीएम मोदी, अमित शाह समेत देश के इन बड़े नेताओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देखें तसवीरें

Prabhat khabar Digital

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को यहां राजभवन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक लगवाई. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी की देख-रेख में राज्यपाल को टीका लगाया गया.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो के तहत इसकी पात्रता रखते हैं. पीएम मोदी को पुडुचेरी की रहने वाली नर्स पी निवेदा ने मोदी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाई.

| pti photo

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को चेन्नई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना टीके की पहली खुराक लगवाई और सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की.

| pti photo

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना टीके की पहली खुराक ली. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने शाह को टीका लगाया. गौरतलब है कि शाह (56) ने पिछले साल दो अगस्त को ट्विटर पर कहा था कि उनकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.

| pti photo

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्था (आईजीआईएमएस) में टीके की पहली खुराक ली. इस अवसर पर उन्होंने टीकाकारण की सुविधा मुफ्त प्रदान करने के अपनी सरकार के फैसले की पुष्टि करते हुए आमजनों से भी टीका लगवाने का आग्रह किया.

| pti photo

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, उनकी पत्नी और बेटी ने नगर निकाय के एक अस्पताल में सोमवार को कोरोना टीके की पहली खुराक ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री को ‘कोविशील्ड' टीका लगाया गया.

| pti photo

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के दौरान, COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज ली.

| pti photo

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को यहां राजभवन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक लगवाई. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी की देख-रेख में राज्यपाल को टीका लगाया गया.

| pti photo

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. उन्होंने कोवैक्सीन की डोज ली. वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने अपनी तसवीरें शेयर कर जानकारी दी. उन्होंने लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की.

| pti photo