स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में करीब 29 लाख लोगों ने कोरोना का टीका लिया है. तीसरे चरण में गुरुवार से 45 वर्ष से अधिक के आयु वालों के लिए टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है. जल्द ही राज्य में वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या में भी बढ़ोतरी की जायेगी, जिससे कि लोगों को टीका लेने में कोई असुविधा न हो.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में करीब 29 लाख लोगों ने कोरोना का टीका लिया है. तीसरे चरण में गुरुवार से 45 वर्ष से अधिक के आयु वालों के लिए टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है.
इसके अलावा गांव में भी जानकारी मिलने पर टीम को भेजा जा रहा है. मरीजों की ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट का काम काम जारी है.
राज्य में अभी 1600 के करीब कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. जांच और सुविधाएं भी बढ़ायी गयी हैं.