Corona Return : फिर लगेगा LOCKDOWN! जनवरी के बाद पहली बार मिले 50 हजार केस

Prabhat khabar Digital

दुनियाभर में कोहराम मचाने के बाद वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण थोड़ा शांत हुआ ही था कि कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से ब्रिटेन में तबाही मचानी शुरू कर दी है और नये मामलों में एकाएक उछाल देखा जा रहा है.

| pti

ब्रिटेन में जनवरी के बाद से पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं.

| pti

ब्रिटेन में खतरनाक वायरस से बीते 24 घंटे में 49 लोगों की मौतें हुई हैं.

| pti

ब्रिटेन में जिस तरह से फिर से कोरोना विस्फोट हो रहा है, उससे एक बार फिर लॉकडाउन की आहट सुनाई देने लगी है.

| pti

यह स्थिति तब है, जब ब्रिटेन में सोमवार को ‘फ्रीडम डे’ मनाने की तैयारी चल रही थी.

| pti

इस बीच यहां फिर से लॉकडाउन बढ़ाने की चर्चा छिड़ गयी है. लोग इस उधेड़बुन में फंस गये हैं कि देश में ‘फ्रीडम डे’ मनाया जायेगा या नहीं.

| pti

यहां के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, देश में एक दिन में 51,870 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले हैं. ब्रिटेन में 15 जनवरी को सबसे अधिक 55,761 मामले सामने आये थे.

| pti

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि एक सप्ताह में पॉजिटिव केसों की संख्या में 45% की वृद्धि हुई है. अस्पतालों में भी फिर से भीड़ बढ़ने लगी है.

| pti

कोरोना के मामलों में अचानक उछाल के बाद अब अस्पताल में मरीजों की संख्या और मौतें दोनों लगातार बढ़ रही हैं.

| pti