मछुआ टोली गोलंबर पर रात आठ बजे रोजाना की तरह गाड़ियों की जाम लगी रही. आस-पास की सभी दुकानें भी खुली रही.
सड़क पर लोगों की भीड़ | प्रभात खबर
मछुआ टोली से दिनकर गोलंबर की ओर जा रही सड़क में भी ज्वेलरी और एक्वेरियम की दुकाने खुली रही. वहीं रास्ते में पड़ने वाले चाय की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ इक्कठी दिखी.
देर रात तक खुली रही ज्वेलरी की दुकान | प्रभात खबर
पटना शहर में आठ बजे के बाद भी दुकानें खुली रही और लोग दुकानों में खरीदारी करते हुये दिखे. कई दुकानों पर बिना मास्क लगाये लोग खरीदारी करते हुये दिखे.
देर रात तक खुली रही दुकान | प्रभात खबर
शहर के कई दुकानों पर बिना मास्क लगाये लोग खरीदारी करते हुये दिखे. सवा आठ बजे पुलिस की गाड़ी गुजरने के बावजूद लोगों ने अपनी दुकाने खुली रखी.
आठ बजे रात के बाद भी दुकान पर ग्राहक | प्रभात खबर
नया टोला खजांची रोड मोड़ से लेकर रमना रोड तक विद्यार्थिों की भीड़ इक्कठा दिखा. यहां पर रोड के दोनो ओर सब्जियों की ठेले पर लोग सब्जियां खरीदते हुए दिखे.
नाइट कर्फ्यू का असर नहीं | प्रभात खबर
यहां रात आठ बजे भी लोग घूमते हुए नजर आये. नाइट कर्फ्यू का असर नहीं दिख रहा है.
आठ बजे के बाद दुकान पर ग्राहक | प्रभात खबर
पैदल चलने वाले लोग भी यहां पर बेफिक्र होकर घूमते हुए दिखे. इस इलाके में कहीं से यह अभाष ही नहीं हो रहा था कि नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
नाइट कर्फ्यू का असर नहीं | प्रभात खबर