कोरोना काल में घर में बैठकर लॉकडाउन फीट की समस्या उत्पन्न होती दिखाई दे रही है
कई महीनों तक घर में नंगे पैर चलने या सिर्फ चप्पल या फ्लिप-फ्लॉप पहनने के कारण पैरों के लिगामेंट्स खिंच जाते हैं
पैरों में सूजन इस बात के प्रति आपको आगाह करते हैं कि आपको मधुमेह, हृदय रोग, यकृत या फेफड़ों की बीमारी हो सकती है
पैरों की त्वचा का कसना भी टाइप 2 मधुमेह या मोटापे का संकेत हो सकता है
पैरों की फटी या पपड़ीदार त्वचा किसी तरह के संक्रमण के कारण हो सकती है या यह मधुमेह का भी संकेत है
पैर की उंगलियों का नीला या काला होना इस बात का संकेत है कि पैरों में रक्त का संचार ठीक से नहीं हो रहा है
गोखरू आर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है