Suger लेवल तुरंत कम करने में कारगर ये घरेलू इलाज, जामुन से लेकर नीम तक दिलाएगा शुगर से छुटकारा

Prabhat khabar Digital

करेला करे शुगर कम

करेला करे शुगर कम करेले में दो बहुत ही आवश्यक यौगिक होते हैं जिन्हें चारैटिन और मोमोर्डिसिन कहा जाता है, जिनमें ब्लड शुगर को कम करने वाले गुण होते हैं.

| instagram

जामुन भी है फायदेमंद

जामुन भी है फायदेमंद जामुन को हाइपोग्लाइकेमिक गुणों के लिए जाना जाता है, जो ब्लड में शुगर को कम करने की क्षमता रखता है. एक गिलास पानी में एक चम्मच पिसे हुए जामुन के बीज का पाउडर मिलाएं. अच्छी तरह से हिलाएं और इसे नियमित रूप से खाली पेट पिएं. आप चाहें तो सीधा जामुन भी खा सकते हैं. यह भी आपके शुगर लेवल को कम करने में बेहद सहायक साबित होगा.

| instagram

अमरूद खाना भी है फायदेमंद

अमरूद खाना भी है फायदेमंद अमरुद का सेवन भी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी सहायक है. खासतौर पर टाइप 2 शुगर के मरीजों के लिए अमरुद खाना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

| instagram

शुगर कम करने में कॉफी भी है कारगर

शुगर कम करने में कॉफी भी है कारगर कॉफी गुण पाए जाते हैं जो आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. मगर इसके लिए आपको हर रोज बिना चीनी और दूध के कॉफी का सेवन करना पड़ेगा, तभी आप डायबिटीज बच सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं.

| instagram

मेथीदाना है अचूक उपाय

मेथीदाना है अचूक उपाय मेथीदाने का सेवन रक्त में शुगर के स्तर को कम करने में बेहद फायदेमंद है. रोजाना इसका सेवन करने से शुगर का स्तर नियंत्रण में रहेगा.

| instagram

| instagram

नीम दिलाए शुगर से छुटकारा

नीम दिलाए शुगर से छुटकारा नीम का कड़वा पत्ता डायबिटीज के इलाज के लिए एक प्रभावी उपाय है क्योंकि वे फ्लेवोनोइड्स, ट्राइटरपेनॉइड, एंटी-वायरल यौगिकों और ग्लाइकोसाइड से भरे हुए हैं, जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.

| instagram