सर्दियों में हरी सब्जियों और फलों के सेवन से हरी-भरी होगी सेहत,डेली डाइट में जोड़े ये फूड्स

Meenakshi Rai

मेथी के सेवन से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित होता है और फाइबर गट माइक्रोब्स के लिए लाभकारी होता है, जो अपच और गैस की समस्याओं को मिटाता है.

Winter Green Nutrition | UNSPLASH

हरी मेथी

अमरूद में विटामिन C, A, और लाइकोपीन होते हैं, जो एंटीऑक्सीडेंट्स के रूप में कार्य करके फ्री रेडिकल्स से बचाव करते हैं.

Winter Green Nutrition | UNSPLASH

अमरूद

पालक में विटामिन A, C, K, फोलेट, आयरन, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे पोषण से भरपूर तत्व होते हैं और इसमें मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है.

Winter Green Nutrition | UNSPLASH

पालक

ब्रोकोली में ग्लुकोराफिन कैंसर के खिलाफ सुरक्षा में मदद करता है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर से हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक होता है.

Winter Green Nutrition | UNSPLASH

ब्रोकोली

अंगूर में विटामिन C, K, पोटैशियम, और फोलेट होते हैं, जो व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होते हैं. पोटैशियम और फाइबर हृदय स्वास्थ्य में मदद करते हैं.

Winter Green Nutrition | UNSPLASH

अंगूर

सरसों का साग विटामिन C का एक अच्छा स्त्रोत है और इसमें आयरन होता है, जो हिमोग्लोबिन को बढ़ावा देने में मदद करता है.

Winter Green Nutrition | UNSPLASH

सरसों का साग

बथुआ स्वास्थ्यवर्धक आहार है जो शरीर को पूर्णता से फाइबर पहुंचाकर पाचन को सुधारता है और ब्लड को प्यूरीफाई करने में मदद करता है.

Winter Green Nutrition | UNSPLASH

बथुआ

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/winter-diet-radish-boosts-immunity-and-control-weight-know-its-health-magic-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Winter Green Nutrition | UNSPLASH