पटना में जेपी गंगा पथ के निर्माण से सुधरा ट्रैफिक, तस्वीरों में देखें अपडेट

Anand Shekhar

जेपी गंगा पथ परियोजना <ul><li>मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 अक्टूबर 2013 को जेपी गंगा पथ का शिलान्यास किया</li><li>लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर हुआ था इस पथ का शिलान्यास</li><li>दीघा से दीदारगंज तक सड़क बनाने की है परियोजना </li></ul>

जेपी गंगा पथ | प्रभात खबर

जेपी गंगा पथ परियोजना

जेपी गंगा पथ परियोजना <ul><li>3,831 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है जेपी गंगा पथ</li><li>20.5 किलोमीटर लम्बी पथ परियोजना पर हो रहा है कार्य</li><li>4 लेन की है जेपी गंगा पथ की संरचना</li></ul>

जेपी गंगा पथ | प्रभात खबर

जेपी गंगा पथ परियोजना

जेपी गंगा पथ फेज 1 <ul><li>जेपी गंगा पथ फेज-1 का सीएम नीतीश कुमार ने 24 जून 2022 को किया था लोकार्पण </li><li>परियोजना के प्रथम फेज के तहत दीघा से PMCH तक बनी थी सड़क</li><li>पहले फेज के तहत बनी थी 7.5 किलोमीटर लम्बी सड़क </li><li>दीघा से पीएमसीएच जाने में लगेगा लगभग 8 मिनट का समय</li></ul>

जेपी गंगा पथ | प्रभात खबर

जेपी गंगा पथ फेज 1

जेपी गंगा पथ फेज 2 <ul><li>मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ फेज-2 का 14 अगस्त 2023 को किया था लोकार्पण </li><li>परियोजना के दूसरे फेज के तहत PMCH से गायघाट तक बन चुकी है सड़क</li><li>दूसरे फेज के तहत बनी है 5 किलोमीटर लम्बी सड़क </li><li>गायघाट से पीएमसीएच में आने में लगेगा लगभग 5 मिनट का समय</li></ul>

जेपी गंगा पथ | प्रभात खबर

जेपी गंगा पथ फेज 2

जेपी गंगा पथ बनने से फायदा <ul><li>पथ के चालू होने से दीघा से पटना सिटी आना -जाना हुआ आसान </li><li>अशोक राजपथ पर लगने वाले जाम से लोगों को मिली मुक्ति </li><li>मरीजों को AIIMS, PMCH और NMCH पहुंचने में हो रही सहूलियत</li></ul>

जेपी गंगा पथ | प्रभात खबर

जेपी गंगा पथ बनने से फायदा

जेपी गंगा पथ फेज 3 <ul><li>जेपी गंगा पथ परियोजना के तीसरे फेज पर तेजी से हो रहा काम</li><li>तीसरे फेज के तहत गायघाट से दीदारगंज तक बननी है सड़क </li><li>तीसरे फेज के तहत बन रहा 8 किलोमीटर का पथ</li></ul>

जेपी गंगा पथ | प्रभात खबर

जेपी गंगा पथ फेज 3

कोईलवर से करजान तक होगा विस्तार<ul><li>बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि अब जेपी गंगा पथ का विस्तार पश्चिम में दीघा से कोईलवर तक होगा, जबकि पूरब में दीदारगंज से करजान तक इसे बढ़ाया जायेगा. इसकी कुल लंबाई करीब 90 किमी हो जायेगी. </li></ul>

जेपी गंगा पथ | प्रभात खबर

कोईलवर से करजान तक होगा विस्तार