महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल, मनाया ब्लैक फ्राईडे, हिरासत में लिए गए राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी

Prabhat khabar Digital

कांग्रेस पार्टी के नेता आज महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दों पर पूरे देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध को देखते हुए दिल्ली सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. जंतर-मंतर को छोड़कर, नई दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Congress Protest In Delhi | PTI

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा AICC मुख्यालय के बाहर पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठीं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि महंगाई हद से ज्यादा बढ़ गई है, सरकार को कुछ करना पड़ेगा. हम इसके लिए ही आंदोलन कर रहे हैं. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

Congress Protest In Delhi | PTI

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और शशि थरूर समेत कांग्रेस के कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. कांग्रेस के सभी सांसद महंगाई और महंगाई का मुद्दा उठाने के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस सांसदों ने पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.

Congress Protest In Delhi | PTI

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा और सांसद सोनिया गांधी ने संसद में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पार्टी सांसदों के विरोध का नेतृत्व किया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे.

Congress Protest In Delhi | PTI

महंगाई और जीएसटी पर कांग्रेस ने आज सरकार की नीतियों के खिलाफ 'ब्लैक फ्राईडे' मनाया. उसके नेताओं ने 'काले कपड़े' पहनकर सरकारी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित किया. महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस के सांसदों ने काले कपड़े पहने और इसी परिधान में वे सभी संसद भी पहुंचे. राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में काला कुर्ता और पगड़ी पहनी.

Congress Protest In Delhi | PTI

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने' की योजना है. कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल सकते हैं.

Congress Protest In Delhi | PTI

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, विपक्ष कानूनी ढांचा, न्यायिक संरचना, चुनावी संरचना के बल पर लड़ती है. यह सब ढांचे सरकार का समर्थन कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने अपने लोग इन संस्थानों में बैठा रखे हैं. हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है, वह RSS के नियंत्रण में है.

Congress Protest In Delhi | PTI