Lockdown in Delhi : दिल्ली में लॉकडाउन से प्रवासी मज़दूरों में मची अफरातफरी, बस स्टैंड पर पहुंची हज़ारों की भीड़, रेलवे स्टेशन पर…

Prabhat khabar Digital

दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार यानी 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक दिल्ली में फिर लॉकडाउन लगाया गया है.

| pti

दिल्ली में लगातार कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे थे, जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

| pti

बीती रात से दिल्ली में लॉकडाउन की मियाद शुरू हो चुकी है.

| pti

इस ऐलान के बाद आनंद विहार, कौशांबी बस अड्डे से यूपी और बिहार के दूर-दराज शहरों के प्रवासी लोग पलायन करते नजर आये.

| pti

यहां एक बार फिर से पिछले साल जैसी भीड़ उमड़ पड़ी जब मार्च में लॉकडाउन के ऐलान के बाद एक बार में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर हजारों लोग की भीड़ लग गई थी.

| pti

सोमवार को दिन भर आनंद विहार स्टेशन पर ऐसा ही दृश्य नजर आया. यहां से मजदूर लगातार अपने घरों की ओर जा रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं कि किसी बस के जरिए उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने को मिल जाए.

| pti

इसके चलते आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे पर भीड़ बढ़ती नजर आई.

| pti

यात्रियों का कहना था कि कोरोना संक्रमण अनियंत्रित तरीके से बढ़ रहा है. हालात और ज्यादा खराब हुए तो लॉकडाउन की सीमा भी बढ़ाई जा सकती है.

| pti

यात्रियों का कहना था कि लॉकडाउन बढने से उनके लिए परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए वो अब अपने पैतृक स्थान पर जा रहे हैं.

प्रवासी मजदूर | pti