ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से भारत को इन खेलों का पहला स्वर्ण पदक दिलाया. चानू ने महिला 49 किग्रा स्पर्धा में कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाया.
मीराबाई चानू | Twitter
युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा ने दो नए रिकॉर्ड के साथ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता. जेरेमी ने पुरुष 67 किग्रा वर्ग में दबदबा बनाते हुए कुल 300 किग्रा (140 किग्रा और 160 किग्रा) वजन उठाया.
जेरेमी लालरिनुंगा | Twitter
अचिंता शेउली ने 73 किलो वर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मारी. शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं. उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर गोल्ड जीता.
अचिंता शेउली | Twitter
महाराष्ट्र के संकेत ने कुल 248 किग्रा (स्नैच में 113 और क्लीन एवं जर्क में 135 किग्रा) वजन उठाकर भारत के लिए सिल्वर पदक जीता. संकेत को मलेशिया के स्वर्ण पदक विजेता अनिक कासदान से कड़ी चुनौती मिली.
संकेत सरगर | Twitter
बिंदियारानी देवी ने स्नैच वर्ग में 86 किलोग्राम वजन उठाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद क्लीन एंड जर्क में 116 किलोग्राम वजन उठाकर इन खेलों का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने कुल 202 किग्रा वजन के साथ रजत पदक जीता.
बिंदियारानी देवी | Twitter
भारोत्तोलक गुरुराजा पुजारी ने पुरुष 61 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत की पदकों की संख्या बढ़ायी. गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता गुरूराजा ने 269 किग्रा (118 किग्रा + 151 किग्रा) के कुल वजन से तीसरा स्थान हासिल किया.
गुरुराजा पुजारी | Twitter