कॉफी पीने का शौक काफी लोगों को रहता है. कॉफी की खुशबू से ही आपका मूड बन जाता है.
अगर आप कॉफी में हमेशा शक्कर मिलाते हैं तो एक बार कॉफी बनने के बाद जब वो थोड़ी ठंडी होने लगे और पीने लायक टेम्प्रेचर पर आए तब इसमें थोड़ा सा शहद मिला दें. बस आप शहद मिलाएंगे तो ये स्वादिष्ट लगेगा.
कॉफी में बटर मिलाकर पीना से शरीर में जमा हुए वसा सक्रिय होता है. यह बॉडी के बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर वसा और कैलोरी की आपूर्ति करता है.अगर आप सुबह जल्दबाजी में सिर्फ कॉफी पी पाते हैं और इस बात की फिक्र रहती है कि आप सिर्फ कैलरीज ले रहे हैं तो बटर कॉफी बेहतर ऑप्शन है.
घी कॉफी या बुलेट कॉफी एक ऐसा ट्रेंड बन गया है जिसे कई सिलेब्स या डायट कंट्रोल करने वाले अपना रहे हैं. हालांकि इसके फायदे सिर्फ डायट तक ही सीमित नहीं. कॉफी में घी मिलाने के कई सारे फायदे हैं
कॉफी से होने वाली एसिडिटी को कम करने के लिए ये उपाय अच्छा रहेगा. आपको कॉफी में हल्का सा नमक एड करना है और बस काम हो जाएगा
चॉकलेट फ्लेवर की मोका कॉफी अगर आपको अच्छी लगती है तो अपनी कॉफी में बस एक पीस डार्क चॉकलेट का डाल दें और इसे पिघलने दें
आपकी कॉफी को थोड़ा पंची टेस्ट देने के लिए आप उसके ऊपर जायफल पाउडर छिड़क सकते हैं. ये कॉफी का फ्लेवर काफी बढ़ा देता है