आपकी हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है Coffee, 'दिल की सेहत' के लिए करें इसका सेवन

Prabhat khabar Digital

कॉफी पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है या नुकसानदेह, इसको लेकर लोगों के मन में संदेह रहता है

| instagram

कॉफी पीना वास्तव में हमारे दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद है

| instagram

जर्नल ऑफ अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन में कॉफी पीने का संबंध हृदय रोगों से मृत्यु के कम जोखिम से जोड़ा है.

| instagram

इसमें दावा किया गया है कि कॉफी और हाई ब्लड प्रेशर के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है.

| instagram

बताया गया है कि कॉफी में पाया जानेवाला एंटीऑक्सीडेंट लाभदायक है. जुलाई में जामा इंटरनल मेडिसिन जर्नल में छपे एक अध्ययन में भी शोधकर्ताओं ने यह दावा किया था कि हर दिन एक कप कॉफी पीने से भी जल्दी मृत्यु की संभावना 8 फीसदी घट जाती है.

| instagram

प्रति दिन दो से पांच कप कॉफी पीने से यह खतरा 12 प्रतिशत तक घट जाता है. अध्ययन में इस ओर इशारा किया गया कि इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाने और ब्लड शुगर को नियंत्रित करने की कॉफी की क्षमता कुछ अंशों में हृदय की रक्षा करने में भूमिका निभाती है.

| instagram

सैमसंग इंटरनेशल हॉस्पिटल, दक्षिण कोरिया में 25,138 लोगों पर किये गये अध्ययन के आधार पर भी यह कहा गया कि तीन से पांच कप कॉफी रोज पीने से धमनियों में कैल्शियम जमने का खतरा घटता है, जिससे हार्ट अटैक के जोखिम में कमी आती है.

| instagram