01th May,2024
गर्मी के दिनों में पिंपल्स होना आमबात है. लेकिन इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
चलिए स्किन एक्सपर्ट अनुराग जी से जानते हैं लौंग का फेस पैक कैसे बनाएं और इसे लगाने के फायदे
लौंग का फेस पैक बनाने के लिए कम से कम 8 से 10 लौंग लें और सभी के पानी में थोड़ी देर के लिए भिगो दें.
कुछ देर बाद सभी लौंग को पानी से निकाल लें और उसे सिलवटें पर ही घिस लें. इसे फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं.
लौंग के फेस पैक अगर आप अपने चेहरे पर लगाते हैं तो इससे पिंपल्स के साथ-साथ दाग-धब्बे भी जड़ से खत्म हो जाएंगे.