Citroen C5 Aircross की डिलीवरी भारत में शुरू, जानें कीमत और खूबियां

Prabhat khabar Digital

Citroen C5 Aircross SUV Booking Sale Delivery: फ्रांस की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी PSA ग्रुप ने बीते दिनों भारतीय बाजार में अपनी पहली कार के रूप में Citroen C5 Aircross (सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस) एसयूवी को लॉन्च किया. कंपनी ने अब इस एसयूवी की डिलीवरी शुरू कर दी है.

| citroen

भारत में यह एसयूवी 7 कॉम्बीनेशन में लॉन्च की गई है. इनमें 4 बॉडी कलर और 3 बाई-टोन रूफ ऑप्शन शामिल हैं. कंपनी इसकी बिक्री कम्प्लीट नॉक्ड डाउन (CKD) किट के जरिये करेगी. वहीं, इसकी असेंबलिंग कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में होगी.

| citroen

Citroen C5 Aircross की कीमत की बात करें तो, यह एसयूवी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इनमें फील मोनोटोन वेरिएंट की कीमत- 29.90 लाख रुपये, फील डुअल-टोन की 30.40 लाख रुपये और शाइन की 31.90 लाख रुपये रखी गई है.

| citroen

कंपनी ने Citroen C5 Aircross की प्रीबुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी, जो आधिकारिक डीलरशिप La Maison पर हो रही है. ग्राहक 50,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस एसयूवी की कीमत और खूबियों के बारे में-

| citroen

C5 Aircross SUV की डिलीवरी के साथ ही कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक प्लान भी पेश किया है, जिसका नाम Citroen Future Sure है. इसके तहत आप 49,999 रुपये देकर इस कार को घर ले जा सकते हैं. इसके अलावा, इस प्लान में आपको रूटीन मेंटेनेंस, 5 साल के लिए रोड साइड असिस्टेंस, एक्सटेंडेड वारंटी और ऑन रोड फाइनेंसिंग की सुविधा भी मिलेगी.

| citroen

C5 Aircross के इंजन की बात करें, तो इसमें 2.0 लीटर का चार सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जिसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 18.6 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है. इस एसयूवी में आपको एलईडी हेडलैंप्स और टेललाइट्स के साथ टॉप-एंड वेरिएंट शाइन में पैनोरमिक सनरूफ दी गई है.

| citroen