Churani Waterfall: लोगों को लुभा रहा है चुरनी वॉटरफॉल का अद्भुत नजारा, आप भी ले सकते हैं मजा

Shaurya Punj

logo_app

सिटी ऑफ वॉटर फॉल रांची का एक जलप्रपात लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हो रहा है. चुरीन फॉल रांची रेलवे स्टेशन से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Churani Waterfall | Prabhat Khabar Graphics

logo_app

अन्य पिकनिक स्पॉट जहां लोगों की दखल से अपनी प्राकृतिक सुंदरता खो चुके हैं, वहीं चुरनी अभी तक पूरी तरह अपने वास्तविक रूप में है

Churani Waterfall | Prabhat Khabar Graphics

logo_app

ऊंचाई से पानी की धार गिरती है और नीचे करीब डेढ़ सौ वर्ग फीट में पानी जमा है. नीचे पानी की गहराई महज तीन से चार फीट है जो कि पूरी तरह स्थिर है. पानी के नीचे की सतह साफ नजर आती है.

Churani Waterfall | Prabhat Khabar Graphics

रांची के घने जंगल की धूप छाँव के बीच मौजूद है एक बेहद खूबसूरत जलप्रपात जिसकी धाराएं मधुरतम संगीत के सामान है. चुरनी जलप्रपात में आपका स्वागत है.

Churani Waterfall | Prabhat Khabar Graphics

यह एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है. यहां की शांति लोगों को पंसंद आएगी.

Churani Waterfall | Prabhat Khabar Graphics

आपके टूर को ये स्थान खास बनाएगा और कम भीड़ में आप अधिक मस्ती कर पाएंगे. आपकी सेल्फी और पोस्ट पर लोगों के अधिक प्रतिक्रियाएं आएंगी.

Churani Waterfall | Prabhat Khabar Graphics