Christmas Day 2023: ये हैं भारत के 9 सबसे खूबसूरत गिरजाघर, इस क्रिसमस बना सकते हैं घूमने का प्लान

Shweta Pandey

शिमला के रिज मैदान पर स्थित क्राइस्ट चर्च है. जो उत्तरी भारत में दूसरा सबसे पुराना चर्च है. यहां हर साल देश-विदेश से सैलानी क्रिसमस के मौके पर प्रार्थना करने आते हैं.

क्राइस्ट चर्च | फोटो साभार-सोशल मीडिया

Christ Church

अल्लेप्पी में सेंट एंड्रयूज बेसिलिका आर्थुंकल चर्च है, जो भारत के सबसे खूबसूरत गिरजाघरों में से एक है. इसे पोर्तगीज मिशनरी ने 16वीं शताब्दी में बनवाया था. क्रिसमस के मौके पर यहां सबसे अधिक लोग घूमने आते हैं.

सेंट एंड्रयूज बेसिलिका आर्थुंकल चर्च | फोटो साभार-सोशल मीडिया

St. Andrew's Basilica Arthunkal Church

तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में वेलंकन्नी शहर है. यहां पर वेलंकन्नी चर्च है जिसे ‘बेसिलिका ऑफ आवर लेडी ऑफ गुड हेल्थ’ के नाम से जाना जाता है. क्रिसमस के दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं.

वेलंकन्नी चर्च | फोटो साभार-सोशल मीडिया

Velankanni Church

भारत की सबसे खूबसूरत चर्चों में से एक सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च है जो कोलकाता में स्थित है. इसे अंग्रेजों ने इंडो-गोथिक शैली में बनवाया था. यह एशिया का पहला एपिस्कोपल चर्च भी है.

सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च | फोटो साभार-सोशल मीडिया

St. Paul's Cathedral Church

बेंगलुरु में सेंट मैरी बेसिलिका चर्च है. जहां क्रिसमस के मौके पर सबसे अधिक लोग जाते हैं. जो गोथिक शैली पर बना हुआ है. इस चर्च में ग्लास की खिड़कियां और कोरिंथियन स्तंभ हैं.

मैरी बेसिलिका चर्च | फोटो साभार-सोशल मीडिया

St. Mary's Basilica Church

कोच्चि में सांताक्रूज बेसिलिका चर्च है. जो भारत का प्रथम चर्च माना जाता है. इसे भी पुर्तगालियों ने ही बनवाया था.

सांताक्रूज बेसिलिका चर्च | फोटो साभार-सोशल मीडिया

Santa Cruz Basilica Church

तेलंगाना में मेडक चर्च है. जिसे भारत के सबसे खूबसूरत कैथेडरल चर्च में गिना जाता है. इसका निर्माण चार्ल्स वाकर पॉस्नेट के जरिए किया गया था. जो एशिया का पहला और वेटिकन के बाद विश्व का दूसरा चर्च है.

मेडक चर्च | फोटो साभार-सोशल मीडिया

Medak Church

गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च है. जो भारत की सबसे खूबसूरत और पुराने गिरजाघरों में से एक है. बताया जाता है कि यह चर्च करीब 400 साल से अधिक पुराना है. इतना ही नहीं यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है.

बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस | फोटो साभार-सोशल मीडिया

Basilica of Bom Jesus

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/christmas-day-2023-where-asia-largest-church-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

चर्च | फोटो साभार-सोशल मीडिया

Mary Help of Christians Cathedral Church