क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Lifestyle) आलीशान लाइफस्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. रोनाल्डो का कार प्रेम भी किसी से नहीं छुपा है.
Cristiano Ronaldo | फोटो - इंस्टाग्राम
पिछले साल ही उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी कार (Worlds most expensive car) खरीदी है. बता दें कि रोनाल्डो के पास 19 एक से एक महंगी गाड़ियां हैं.
| फोटो - इंस्टाग्राम
पुर्तगाल के कप्तान के पाल स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी बुगाती की 'ला वोइतूर नोइरे' (La Voiture Noire)जिसकी कीमत लगभग 8.5 मिलियन यूरो (75 करोड़ रुपये) है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
La Voiture Noire मात्र 2.4 सेकंड में 60 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है, इस कार की टॉप स्पीड 380 km प्रति घंटा है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
बता दें कि रोनाल्डो की रॉल्स रॉयस फैंटम जिसकी कीमत 400,000 डॉलर्स है, Maserati GranCabrio जिसकी कीमत 140,000 डॉलर्स है. इन सबमें सबसे सस्ती गाड़ी मर्सिडीज बेंज C220 CDI है.
Cristiano Ronaldo Lifestyle | फोटो - इंस्टाग्राम
बता दें कि मुकेश अंबानी के पास सबसे मंहगी कार बीएमडब्ल्यू 760एलआई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंबानी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं.
| फोटो - इंस्टाग्राम
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंबानी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं. जिससे इस कार की कीमत बढ़कर करीब 8.5 करोड़ हो गई है. वहीं मुकेश अंबानी के पास एक वैनिटी वैन है जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ के पास है.
| फोटो - इंस्टाग्राम