आदिवासी नेता मोहन चरण माझी ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री बनेंगे. 

माझी ने गांव के सरपंच के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.

चौकीदार के बेटे माझी (52) चार बार - वर्ष 2000, 2004, 2019 और 2024 - ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए हैं.

हालिया विधानसभा चुनाव में मोहन माझी ने बीजद की मीना माझी को हराकर क्योंझर सीट बरकरार रखी. 

पिछली ओडिशा विधानसभा में वह विपक्ष के मुख्य सचेतक थे. 

स्नातक की डिग्री प्राप्त माझी वर्ष 1997-2000 तक गांव के प्रधान रहे. 

2000 में क्योंझर से विधायक चुने जाने से पहले माझी भाजपा के आदिवासी मोर्चा के सचिव भी थे. 

माझी ने कहा, भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से, भाजपा ने ओडिशा में बहुमत हासिल किया.