IGI पर लेना है छोले-भटूरे का स्वाद तो करने होंगें सैकड़ों रुपये खर्च, कुछ ऐसा होता है टेस्ट

Shaurya Punj

छोले-भटूरे का स्वाद तो हर भारतीय की जुबां पर चढ़ा हुआ है. भारत में तो छोले भटूरे बेहद किफायती दाम में सड़कों किनारे मिल जाते हैं.

Chole Bhature Price in IGI Airport | twitter

लेकिन जरा सोचिए अगर किसी को छोले भटूरे (Chhole Bhature) खाने के लिए 675 रुपये की रकम खर्च करनी पड़े तो क्या होगा. जाहिर सी बात है कि हर शख्स को छोले-भटूरे का ये दाम अजीब लगेगा.

Chole Bhature Price in IGI Airport | twitter

मगर हाल ही में एक शख्स को छोले-भटूरे खाने के लिए सैकड़ों रुपये खर्च करने पड़े. इसके बाद उन्होंने ये वाकया सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया जो कि अब खूब वायरल  हो रहा है.

Chole Bhature Price in IGI Airport | twitter

IGI एयरपोर्ट नई दिल्ली में छोला भटूरा मिल रहा रहा है, जिसकी कीमत &nbsp;550 रुपए प्लेट है. इसके साथ ही टैक्स जोड़ कर इसका कुल मूल्य 675 रुपए हो जाता है.<br>

Chole Bhature Price in IGI Airport | twitter

आपको बता दें इसमें 10 ग्राम प्याज, 5 ग्राम अचार 75 ग्राम छोला और 2 पीस भटूरा है.

Chole Bhature Price in IGI Airport | twitter

सोशल मीडिया पर राहुल सोनी द्वारा किए गए इस खाने के रिव्यू को औसत कहा है, उन्होंने बताया कि जहाज में बड़े लोग सफर करते हैं इसलिए मसाला कम डाला जाता है, और नमक इसलिए कम रखते हैं की रहीस लोगो को BP की दिक्कत होती है. इसलिए जिसे आवश्यकता हो वो जरूरत के हिसाब से नमक ऊपर से डाल ले<br>

Chole Bhature Price in IGI Airport | twitter

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/winter-season-recipes-make-10-easy-indian-breakfast-everyone-eat-them-with-gusto-mkh" target="" rel=""><span class="cta-text">सर्दियों के मौसम में सुबह बनाएं ये 10 आसान भारतीय नाश्ते के व्यंजन ...</span></a>

Chole Bhature Price in IGI Airport | twitter