Chocolate Ganpati Bappa Statue: चॉकलेट और मोटे अनाज से बनी ‘बप्पा’ की मूर्ति, आप ऐसे कर सकते हैं दर्शन

Shaurya Punj

हर साल, दस दिवसीय गणपति उत्सव के लिए लोग सजावट आदि में अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हैं, लेकिन सांताक्रूज़ निवासी रिंटू राठौड़ ने इस बार चॉकलेट, नौ प्रकार के मोटे अनाज और अन्य सामग्री से भगवान गणेश की दो फुट की सुंदर मूर्ति बनाई है.

Chocolate Ganpati Bappa Statue | PTI

"बप्पा" की यह मूर्ति वृश्चिकासन मुद्रा में है. डिजाइनर राठौड़ ने कहा, ‘‘इस मुद्रा का उल्लेख हमारे पुराणों में मिलता है. मैंने हाल ही में प्राकृतिक चिकित्सा में एक पाठ्यक्रम पूरा किया है, इसलिए मैंने इन दोनों विचारों को मिला दिया है और इस मुद्रा में मूर्ति बनाई है.’’

Chocolate Ganpati Bappa Statue | PTI

दो फुट की ‘बप्पा’ की यह मूर्ति वृश्चिकासन मुद्रा में है. 40 किलो वजनी इस मूर्ति को बनाने में 20 घंटे लगे है. इसे पिघलने से बचाने के लिए एसी कमरे में रखा गया है. राठौड़ पिछले 12 वर्षों से चॉकलेट की मूर्तियां बना रही हैं.

Chocolate Ganpati Bappa Statue | PTI

इस बीच बृहन्मुंबई महानगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को गणपति उत्सव के पांचवें दिन मुंबई में समुद्र तटों और कृत्रिम तालाबों में कम से कम 1,034 मूर्तियों का विसर्जन किया गया.

Chocolate Ganpati Bappa Statue | PTI

मुंबई पुलिस ने विस्तृत व्यवस्था की है और महानगर के प्रत्येक विसर्जन स्थल पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. वहीं विसर्जन जुलूस के दौरान वाहनों का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस को भी तैनात किया गया है.

Chocolate Ganpati Bappa Statue | PTI