बालों में चिया सीड्स लगाने के फायदे

बालों में चिया सीड्स लगाने के फायदे

Lifestyle

31th May, 2024

चिया सीड्स का इस्तेमाल बालों में कैसे करें आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे.

बाल अगर झड़ रहा है तो चिया सीड्स का इस्तेमाल करें.

अगर आप बालों में चिया सीड्स लगाते हैं तो यह आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.

बाल पर चिया सीड्स कैसे लगाएं

दो बड़े चम्मच से चिया सीड्स लें और थोड़ा से पानी में उसे भिगोकर रख दें.

इसके बाद एक कटोरी में दो चम्मच नारियल का तेल लें और उसमें आधा चम्मच शहद और एक से थोड़ा अधिक चम्मच सेब से बने विनेगर मिला लें.

इसमें भीगा हुआ चिया सीड्स डाल दें. सभी का एक अच्छा सा पेस्ट बना लें. 

अपने बालों के स्कैल्प में लगाएं. थोड़ी देर बाद शैम्पू से बालों को धो लें.