अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सामना करते वक्त शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि अर्पित की. देश आपके शौर्य और बलिदान को कभी भुला नहीं पायेगा. पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है.
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अमित शाह ने कहा कि देश आपके शौर्य और पराक्रम को याद रखेगा.
अमित शाह ने कहा कि अशांति के विरुद्ध इस लड़ाई को हम अंतिम रूप देने के लिए संकल्पित हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में घायल सीआरपीएफ जवानों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.
अमित शाह ने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि पूरे भारत को आपके शौर्य पर गर्व है.
अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए जख्मी हुए हमारे पराक्रमी सुरक्षाकर्मियों से आज रायपुर के अस्पतालों में भेंटकर उनका हाल जाना.
अमित शाह ने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और अस्पताल प्रबंधन बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिया.