Chhath Puja Samagr: कपड़े, गैजेट्स आदि के अलावा आप छठ पूजा सामग्री भी घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं. यहां आपको सूप, दउरा से लेकर गोबर, गोइठा और आम की लकड़ी तक मिल जाएगी.
| fb/symbolic
ई-कॉमर्स कंपनियां छठ से जुड़ी सभी पूजन सामग्री का पैकेज बेच रही हैं. आप अपनी जरूरत के एक-दो सामान भी ऑनलाइन बुक कर इन्हें घर मंगा सकते हैं. एक क्लिक पर आपको पूजा की सारी चीजें मिल जाएंगी.
| fb/symbolic
अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा कई और ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियां सूप-दौरा, गंगाजल, आम की लकड़ी, गोबर, गोइठा, दीया, बाती, गुड़, घी, अरवा चावल, गुड़, पान का पत्ता, साठी का चावल उपलब्ध करा रही हैं.
| fb/symbolic
वहीं धूप, नारियल, गागल नींबू, कच्ची हल्दी की गांठ, पंचमेवा, मिश्री, हवन सामग्री, सुथनी, शकरकंद, मखाना, पूजा की थाली, पूजा विधि की पुस्तकें, सूर्य देव की प्रतिमा आदि सारा सामान उपलब्ध है.
| fb/symbolic
शॉपिंग साइट्स पर छठ पूजा की पूजन सामग्री लगभग 1500 रुपये से 5000 रुपये तक के पैकेज में उपलब्ध हैं. ऑनलाइन कंपनियां छठ पूजा पर कई ऑफर भी दे रही हैं, जिनमें कैशबैक, छूट, कूपन शामिल हैं.
| fb/symbolic
बुकिंग के बाद इंस्टैंट डिलीवरी करने का दावा ई-कॉमर्स कंपनियां कर रही हैं. पेमेंट के लिए नेट बैंकिंग, ई-वॉलेट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लेकर कैश ऑन डिलीवरी तक का ऑप्शन आप चुन सकते हैं.
| fb/symbolic