नहाय-खाय के साथ आज से चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू हो गया. इसको लेकर गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.
पटना के गंगा घाट पर नहाय-खाय के दौरान | प्रभात खबर
कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी पर नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू होता है. इस दिन सुहागन महिलाएं माथे पर सिंदूर लगाती हैं. मान्यता है कि इस दिन विशेष रूप से सिंदूर लगाने से उनका सौभाग्य बढ़ जाता है.
सुहागन महिलाएं माथे पर सिंदूर लगाती हैं | प्रभात खबर
सूर्यदेव की प्रिय तिथि पर पूजा, अनुष्ठान करने से अभीष्ट फल प्राप्त होता है. इनकी उपासना से असाध्य रोग, कष्ट, शत्रु का नाश, सौभाग्य तथा संतान की प्राप्ति होती है.
गंगा जल ले जाते हुए | प्रभात खबर
लोक आस्था के इस महा पर्व पर शुद्धता और स्वच्छता का खास ख्याल रखा जाता है.घाटों की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं.
गंंगा घाट पर व्रती के परिवार वाले | प्रभात खबर
गंगा स्नान के बाद व्रती महिलाएं बिना लहसुन-प्याज का कद्दू की सब्जी चना का दाल और अरवा चावल पकाती है. इस दिन को कद्दू भात भी कहा जाता है.
गंगा घाट पर व्रती | प्रभात खबर
छठ पर्व में सूर्योपासना करने से छठ माता प्रसन्न होती है और परिवार में सुख, शांति व धन-धान्य से परिपूर्ण करती है.
सूर्योपासना करती महिलाएं | प्रभात खबर