Varanasi News: सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर महादेव की नगरी वाराणसी में खास उत्साह है. बुधवार की शाम को काशी के गंगा घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
वाराणसी में छठ पूजा | प्रभात खबर
वाराणसी में गंगा-वरुणा तटों से कुंडों-सरोवरों तक बाजे-गाजे के बीच सूर्यास्त अर्घ्य देने के साथ लोकोत्सव की अनूठी छटा देखने को मिली. घाटों और जलाशयों में विहंगम नजारा देखने को मिला.
People Of Kashi Waiting Morning Arghya | प्रभात खबर
ढोल-नगाड़ों की थाप, आतिशबाजी और मंगलगान के साथ वेदियों पर सर्व मंगल की कामना से जले अखंड दीपों की लौ जन-जन के तन-मन को प्रकाशमान कर रही थी. छठ व्रती परिजनों की सुख-समृद्धि के कामना के लिए अर्घ्य देने उपस्थित हुए थे.
Chhath 2021 People Of Kashi Waiting Morning Arghya | प्रभात खबर
वाराणसी के सभी जलाशयों, घाटों, तालाब, कुंड पर छठ व्रतियों की पूजा शुरू हो गई है. व्रती महिलाओं ने पीतल, बांस का सूप, दउरा, डगरा, गन्ना, नारियल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामान को लेकर पूजा किया और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.
Kashi Nagari Chhath 2021 | प्रभात खबर
छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने छठी मइया के महापर्व पर डूबते सूरज को अर्घ्य देकर अपने-अपने परिजनों की सुख-समृद्धि की कामना की. सूर्योपासना के छठ पर 36 प्रकार के फल और प्रसाद चढ़ाने की परंपरा है.
Varanasi Chhath 2021 | प्रभात खबर
पूजा करने आए सभी व्रतियों के थाल में फल-फूल, फलों और ठेकुआ प्रसाद चढ़ा दिख रहा था. डाला छठ पूजा करने आई पूनम ओझा पिछले 12 साल से यह व्रत कर रही हैं. उन्होंने बताया कि यह व्रत बहुत ही कठिन व्रत होता है.
Chhath 2021 | प्रभात खबर
छठ माताजी सब पूर्ण कर देती है. परिवार में सूर्यास्त के समय डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए छठी माता और सूर्य देव से आशीष लिया.
Varanasi News | प्रभात खबर
छठ को लेकर एनडीआरएफ की 6 टीम, 35 नाव, वाटर एम्बुलेंस और लगभग 180 से अधिक बचावकर्मियों को वाराणसी के प्रमुख घाटों पर तैनात किया गया है.
छठ पर वाराणसी में एनडीआरएफ की टीम तैनात | प्रभात खबर