Technology

10 MAY, 2024

Jio, Airtel और Vi के नंबर जिंदा रखनेवाले सबसे सस्ते प्लान

ज्यादातर लोगों के फोन में दो नंबर होते हैं, जिनमें कोई एक ही नंबर प्राइमरी नंबर की तरह इस्तेमाल होता है.

दूसरे नंबर पर महंगा रीचार्ज नहीं करवाया जाता और उसे सिर्फ ऐक्टिव रखने के लिए रीचार्ज करना पड़ता है.

Airtel, Vi और Jio के सबसे सस्ते प्लान्स की लिस्ट लेकर हम आये हैं, जिससे नंबर ऐक्टिव रखा जा सके.

Jio का सबसे सस्ता रीचार्ज 149 रुपये का है और यह 20 दिनों की वैलिडिटी, 1GB डेली डेटा और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है.

Airtel का सबसे सस्ता रीचार्ज 155 रुपये का है और यह 24 दिनों की वैलिडिटी, कुल 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है.

Vi का सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान 98 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी 14 दिनों की है और यह 200MB  डेटा, सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है.