फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनांजा सेल चल रहा है. इस सेल में एंड्रॉयड स्मार्टफोन सहित ऐपल आईफोन को भी कम कीमत में घर लाने का मौका है. फोन पर मिलने वाले बेस्ट डील्स की बात करें, तो आप यहां से ऐपल आईफोन 12 मिनी को सस्ते में घर ला सकते हैं.
| apple inc
सेल में ग्राहक आईफोन 12 मिनी को 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 12 Mini सीरीज का सबसे किफायती फोन है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐपल के इस आईफोन को 69,990 रुपये में लॉन्च किया गया था.
| apple inc
| apple inc
iPhone 12 Mini के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. आइफोन 12 मिनी में ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में नैनो और ई-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह फोन iOS 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है. इसमें A14 बायोनिक चिप मौजूद है.
| apple inc
इस आईफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. आईफोन के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिये गए हैं.
| apple inc
फोन के फ्रंट 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेंसर दिया गया है, जो नाइट मोड और 4K Dolby Vision HDR के सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन IP68 वॉटर रेसिस्टेंट फीचर के साथ आता है. ये आईफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 64GB, 128GB, और 256GB में आता है.
| apple inc