Paraguay पैरागुए दुनिया का सबसे सस्ता देश है. 1 पैरागुएन गुएरानी की कीमत 0.014 भारतीय रूपए है. पैराग्वे की संस्कृतियां और परंपराएं यूरोपीय और गुआरानी का मिश्रण हैं. स्वदेशी गुआरानी महिलाओं के साथ बसने वालों स्पेनिश नर के बीच अंतर्जातीय विवाह के परिणामस्वरूप, देश की 90% आबादी मेस्टिज़ो है.
Costa Rica घूमने के लिए आप कोस्चा रिका का भी रुख कर सकते हैं. यहां 1 रुपए, 8.15 कोलोंस के बराबर होताहै. यहां के बीच आपको कैरीबियन का पूरा लुत्फ़ उठाने का मौका देते हैं.
Zimbabwe यहां पर रहना भले ही आपको काी सस्ता न पड़े पर खाना और बाकि चीजें बहुत सस्ती हैं. आपको बता दें - 1 रूपए 5.85 zwd के बराबर होता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता निश्चित तौर पर आपका मन मोह लेगी.
Bolivia बोलीविया के होटल बेहद सस्ते हैं. आप वहां जाकर वहां की प्रकृति का लुत्फ़ उठा सकते हैं. आपको बता दें 1 रूपये का मूल्य 0.11 बोलिवियानो के बराबर है.
Cambodia 1 रीएल की कीमत भारतीय रूपए के हिसाब से 0.015 होती है. यहां रहना खाना-पीना सब कुछ बहुत सस्ता है साथ ही ये जगह ऐतिहासिकता से परिपूर्ण है. खासकर यहां का अंकोरवाट के मंदिर आपका मन मोह लेंगे
Mongolia मंगोलिया में रहने के लिए आपको 400 रूपए तक का कमरा मिल सकता है. यहां आकर आप घोड़े पर बैठकर घास के मैदानों पर आराम से घूम सकते हैं. 1 रूपए, 29.83 टुगरिक के बराबर होता है
Vietnam यहां रहना-खाना-पीना सब बेहद सस्ता है. वांग यांग की नदी में टायर पर बैठकर सैर करना एक अलग अनुभव के होने जैसा है. यहां पर 700 रूपए में आराम से साईट सीइंग कर सकते हैं. 1 रूपए वियतनाम के 338.35 डाँग के बराबर है.