Jio जल्द लॉन्च करेगा सस्ता 5G स्मार्टफोन

रिलायंस जियो अपने सस्ते रीचार्ज के लिए जाना जाता है.

खबर है कि अब कंपनी सस्ता 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है.

यह क्वालकॉम से लैस कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन होगा.

जियो का यह सस्ता 5जी फोन 9,000 से कम कीमत वाला होगा. 

Fill in some text

क्वालकॉम की इंडियन R&D टीम 5G चिपसेट डेवलप कर रही है.

भारत में क्वालकॉम के चार रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर हैं.

चार महीने पहले जियो ने लॉन्च किया था 4G स्मार्ट फीचर फोन​​​​​​​.