Nokia का सस्ता स्मार्टफोन Rs 6000 से भी कम कीमत में आया, मिलेगा खास Jio Offer

Prabhat khabar Digital

logo_app

HMD Global ने भारतीय बाजार में नोकिया का नया स्मार्टफोन Nokia C01 Plus लॉन्च किया है.

| hmd global

logo_app

Nokia C01 Plus एक एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन है, जिसे एंड्रॉयड गो एडिशन के साथ पेश किया गया है.

| hmd global

logo_app

Nokia C01 Plus में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसमें फ्रंट और रियर दोनों पैनल पर कैमरे दिये गए हैं.

| hmd global

Nokia C01 Plus में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले, Unisoc SC9863a 1.6GHz प्रॉसेसर, एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) सपोर्ट मिलेगा.

| hmd global

Nokia C01 Plus में एलईडी फ्लैश लाइट वाला 5MP रियर कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी 3000mAh की है.

| hmd global

Nokia C01 Plus फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज में मिलेगा. इसमें 1.6GHz क्लॉक स्पीड का ऑक्टाकोर प्रॉसेसर भी है. कीमत 5,999 रुपये है.

| hmd global

Nokia C01 Plus ब्लू और पर्पल कलर में मिलेगा. इसे नोकिया के ऑनलाइन स्टोर, अमेजन और तमाम रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा.

| hmd global

नोकिया के इस किफायती स्मार्टफोन के साथ जियो यूजर्स को 10 फीसदी का इंस्टैंट प्राइस सपोर्ट मिलेगा. साथ ही, 4 हजार तक के फायदे भी मिलेंगे.

| hmd global