यदि आप इन छुट्टियों में घूमने का मन बना रहे हैं तो आइए आपको कुछ सस्ती जगह के बारे में बताते हैं. जी हां...आज हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप सस्ते में घूम-फिर सकते हैं.
cheap places to visit in india and hotels rate | twitter
पहले बात देहरादून की करें तो यहां आप दोस्त और परिवार के साथ जा सकेत हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून घूमने लोग दूर-दूर से आते हैं और लोगों को सबसे ज्यादा यहां का मौसम पसंद भाता है. यहां देहरादून में कई कैफे और कम बजट होटल्स आसानी से मिल जाते हैं.
dehradoon hotel | twitter
अमृतसर में स्थित गोल्डन टेंपल लोगों के बीच में खूब लोकप्रिय है. यहां हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं. यहां परोसे जाने वाला लंगर भी लोगों को भाता है. गोल्डन टेंपल के आस पास भी घूमने के लिए बहुत सी जगह हैं.
golden tample | twitter
उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक नैनीताल है जहां झील लोगों को लुभाते हैं. यहां सस्ता खाना और होटल दोनों आसानी से मिल जाता है. यहां बहुत से फेमस मंदिर भी है.
nainitaal hotels | twitter
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के पास स्थित मैकलोडगंज हिल स्टेशन घूमने क लिए बहुत ही अच्छा और सस्ता है. खूबसूरत वादियों और नजारों को देख कर आपका मन आनंदित हो जाएगा.
मैकलोडगंज हिल | twitter
राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और तमाम एक्टिविटी के लिए ऋषिकेश अच्छी जगह है. यहां भी आपको सस्ते होटल और खाना मिल जाएगा.
hrishikesh hotels booking | twitter