Hotels In Mathura: मथुरा, उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. अगर आप मथुरा विजिट करने आ रहे हैं तो आइए जानते हैं यहां ठरहने के लिए सस्ता होटल के बारे में.
होटल रूम | सोशल मीडिया
महावीर दिगम्बर जैन धर्मशालायह धर्मशाला मथुरा के श्री दिगंबर जैन मंदिर के पास स्थित है. यहां आपको सस्ते और सुरम्य रूम उपलब्ध हो सकते हैं जहां आप अपने ठहराव के दौरान आराम कर सकते हैं. इस होटल में आप करीबन 599 रुपए में रूम की बुकिंग करा सकते हैं. होटल में आपको AC रूम की भी सुविधा मिल जाएगी.
होटल रूम | सोशल मीडिया
महावीर दिगम्बर जैन धर्मशाला में आप करीबन 599 रुपए में रूम की बुकिंग करा सकते हैं. होटल में आपको AC रूम की भी सुविधा मिल जाएगी.
होटल रूम | सोशल मीडिया
बालाजी आश्रम मथुराआप मथुरा जा रहे हैं और ठहरने के लिए कोई सस्ता होटल खोज रहे हैं तो बालाजी आश्रम बेस्ट है.
होटल रूम | सोशल मीडिया
बालाजी आश्रम में आप फ्री में ठहर सकते हैं. बताया जाता है कि जो भी यहां फ्री में रुकना चाहता है, उसे एक वॉलियंटर के रूप में भी काम करना पड़ता है. यहां केवल ठहरने की सुविधा है लेकिन खाने के लिए आपको बाहर जाना पड़ेगा.
होटल | सोशल मीडिया
मुस्कान गेस्ट हाउसमथुरा रेलवे से कुछ दूर पर मुस्कान गेस्ट हाउस है. यह गेस्ट हाउस सस्ते में रुकने के लिए बेस्ट जगह है. यहां आप सिर्फ 400 के आसपास रूम की बुकिंग कर सकते हैं.
होटल रूम | सोशल मीडिया
मथुरा रेलवे स्टेशन से आपको मथुरा और वृन्दावन के लिए टैक्सी या कैब बहुत ही आसानी से मिल जाएगी. इस गेस्ट हाउस में आपको खाना भी मिलेगा. आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस होटल में ठहर सकते हैं.
होटल रूम | सोशल मीडिया
मधुसूदन कृपा धर्मशालामथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर से कुछ दूर स्थित मधुसूदन कृपा धर्मशाला है. यह ठहरने के लिए बेस्ट जगह है. इस फेमस धर्मशाला में 2 लोगों के लिए 600 रुपए देने होंगे.
होटल रूम | सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/world-tourism-day-celebrated-on-27th-september-know-about-9-famous-tourist-places-to-visit-in-up-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>
होटल रूम | सोशल मीडिया