ChatGPT बेस्ड टूल्स, बनाएंगे पढ़ाई से लेकर जॉब तक के काम को बेहद आसान

Vikash Kumar Upadhyay

चैटजीपीटी के विकल्प क्या हैं?चैटजीपीटी की लोकप्रियता के कारण, Google ने ChatGPT के टक्कर देने के लिए बार्ड को लॉन्च कर दिया और माइक्रोसॉफ्ट ने CoPilot को. लेकिन आज हम बात करेंगे चैटजीपीटी के कुछ अल्टरनेटिव की...

चैटजीपीटी के अल्टरनेटिव | Social Media

एआई-राइटर (AI-Writer) - इस टूल से आप अपने असाइनमेंट लिखवा सकते हैं.

AI-Writer | Social Media

एआई-राइटर (AI-Writer) - इस टूल से आप अपने असाइनमेंट लिखवा सकते हैं.

चैट सोनिक (ChatSonic) - इस टूल से आप अपने मन में चल रहें सवालों को पुछ सकते हैं.

ChatSonic | Social Media

चैट सोनिक (ChatSonic) - इस टूल से आप अपने मन में चल रहें सवालों को पुछ सकते हैं.

कॉपीस्मीथ (Copysmith) - यह एक ऑनलाइन साइट है, जहां आप टेक्सट जेनेरेट कर सकते हैं.

Copysmith | Social Media

कॉपीस्मीथ (Copysmith) - यह एक ऑनलाइन साइट है, जहां आप टेक्सट जेनेरेट कर सकते हैं.

गूगल बार्ड (Google Bard) - गूगल बार्ड बिलकुल चैटजीपीटी जैसा है, जो गूगल सर्च इंजन का प्रयोग करता है.

Google Bard | Social Media

गूगल बार्ड (Google Bard) - गूगल बार्ड बिलकुल चैटजीपीटी जैसा है, जो गूगल सर्च इंजन का प्रयोग करता है.

मैजिक राइट (Magic Write) - सिर्प एक टैप में यहां आप किसी भी टेक्सट को करेक्ट कर सकते हैं.

Magic Write | Social Media

मैजिक राइट (Magic Write) - सिर्प एक टैप में यहां आप किसी भी टेक्सट को करेक्ट कर सकते हैं.

ओपन एसिस्टेंट (Open Assistant) - इस एसिस्टेंट का प्रयोग कर के आप चैटजीपीटी वाला फील ले सकते हैं.

Open Assistant | Social Media

ओपन एसिस्टेंट (Open Assistant) - इस एसिस्टेंट का प्रयोग कर के आप चैटजीपीटी वाला फील ले सकते हैं.

यूचैट (YouChat) - इस साइट पर आप कोइ सवाल का जवाब चैट फॉरमेट में पा सकते हैं.

YouChat | Social Media

यूचैट (YouChat) - इस साइट पर आप कोइ सवाल का जवाब चैट फॉरमेट में पा सकते हैं.

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/earn-thousands-of-rupees-a-month-with-this-ai-tool-follow-these-simple-steps-ttv" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Spellbook | Social Media

स्पेलबूक (Spellbook) - इस ऑनलाइन सइट पर कोई भी स्पेलिंग को करेक्ट कर सकते हैं.