द कपिल शर्मा शो के चंदू चायवाला को आप भली भांति जानते होंगे
चंदू चायवाले यानी चंदन प्रभाकर ने कपिल के शो में चाय बेचकर BMW कार खरीद ली है
चंदन को रॉयल और महंगी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास BMW 3 Series 320D कार है
चंदन प्रभाकर का घर मुंबई के पॉल इलाके में स्थित है. उनके घर का ड्रॉइंग एरिया ले लो या बालकनी सभी बेहद खूबसूरत हैं.
चंदन प्रभाकर टीवी के अलावा वे भावनाओं को समझो, पावर कट, डिस्को सिंग और जज सिंह एलएलबी जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं