Android फोन यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया Alert

Author:Rajeev Kumar

13 July/2024

भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है.

एजेंसी ने एंड्रॉयड वर्जन 12, 13 और 14 पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स और डिवाइसेज के लिए हाई-रिस्क वल्नरेबिलिटी वॉर्निंग जारी की है.

CERT-In ने यह चेतावनी कई मौजूदा खामियों के चलते दी है, जिनका फायदा अटैकर्स को मिल सकता है.

अलर्ट में कहा गया है कि हैकर्स को डिवाइस का ऐक्सेस और ऐसी परमिशंस मिल सकती हैं, जिससे वे टारगेट सिस्टम से सेंसिटिव जानकारी चुरा सकते हैं.

एजेंसी ने बताया कि एंड्रॉयड में ये खामियां फ्रेमवर्क में दिक्कत, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज-सोर्स कंपोनेंट्स से जुड़ी हैं.

हैकिंग या साइबर अटैक जैसे खतरों से खुद को बचाये रहने के लिए सबसे पहले तो डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना जरूरी है.

आप चाहें तो सेटिंग्स में जाकर ऑटोमैटिक अपडेट्स को इनेबल कर सकते हैं. इसके अलावा ऐप्स डाउनलोड करने के लिए केवल भरोसेमंद सोर्स की मदद लें.

थर्ड-पार्टी प्लैटफॉर्म या फिर साइट्स से ऐप डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है. ऐप को परमिशंस देते समय सतर्क रहना जरूरी है.