JPSC 2021 पीटी परीक्षा कल, एक्जाम हॉल में इंटर करने से पहले रखें इन बातों का खास ख्याल

Prabhat khabar Digital

परीक्षा का समय

परीक्षा का समय पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी. इसमें सामान्य अध्ययन विषय के पहले पेपर होगा. वही दो बजे से चार बजे तक की दूसरी पाली की परीक्षा होगी। इसमें सामान्य अध्ययन विषय के ही दूसरे पेपर की परीक्षा होगी.

| INTERNET

कोरोना गाइड लाइन का करना होगा पालन

कोरोना गाइड लाइन का करना होगा पालन अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय घोषणापत्र देना होगा. अभ्यर्थियों को बताना होगा कि उन्हें बुखार, सर्दी, बदन दर्द या खांसी नहीं है. साथ ही वह हाल में किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में नहीं आए है.

| INTERNET

मास्क या फेस कवर पहनना जरूरी

मास्क या फेस कवर पहनना जरूरी अभ्यर्थियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा. उन्हें मास्क या फेस कवर पहनना होगा. डीसी ने कहा कि परीक्षा के दौरान अगर किसी छात्र के पास मास्क नहीं हो, तो ऐसे लोगों को मास्क देने के लिए अतिरिक्त मास्क केंद्र में रखें.

| INTERNET

ब्लू बॉल पॉइंट पेन से अभ्यर्थी भरेंगे उत्तर

ब्लू बॉल पॉइंट पेन से अभ्यर्थी भरेंगे उत्तर जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक पेपर में दो सौ अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. ओएमआर शीट पर ब्लू बॉल पॉइंट पेन से अभ्यर्थी उत्तर भरेंगे। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

| INTERNET

फोटो पहचान पत्र अनिवार्य

फोटो पहचान पत्र अनिवार्य परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य

| INTERNET

245 रिक्तियों के लिए हो रही है परीक्षा

245 रिक्तियों के लिए हो रही है परीक्षा झारखंड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 को फरवरी में अधिसूचित किया गया था. JPSC इस परीक्षा के माध्यम से कुल 245 रिक्तियों को भरेगा.

| INTERNET

मुख्य परीक्षा के लिए होगा 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन

मुख्य परीक्षा के लिए होगा 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन कुल 252 पदों के लगभग 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन इस पीटी परीक्षा के जरिये मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा

| INTERNET