Sarkari Naurki 2021: झारखंड में शुरू होने वाली है 3 लाख पदों की नियुक्ति प्रक्रिया,इस दिन आ सकता है नोटिफिकेशन

Prabhat khabar Digital

झारखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए जल्द ही तीन लाख नौकरियां निकलने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिसंबर तक बड़ी संख्या में नियुक्ति करने की घोषणा की है.

| instagram

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में अभी तीन लाख के करीब पद खाली हैं. इसमें सबसे ज्यादा 16 सौ पद ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त हैं.

| instagram

श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में 900 पद, कल्याण विभाग में 500 पद, कार्मिक विभाग में 250, उद्योग विभाग में 100, खाद्य आपूर्ति विभाग में 250 पथ निर्माण में 150 अभियंताओं के पद, जल संसाधन में 200, ग्रामीण विकास विभाग में 1600 पद रिक्त हैं.

| instagram

इसी तरह परिवहन विभाग में 100, उत्पाद एवं मद्य निषेध 500, महिला एवं बाल विकास विभाग में 350 और स्वास्थ्य विभाग में 750 पद खाली हैं

| instagram

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, अन्य सभी विभाग, जेपीएससी एवं जेएसएससी आपस में समन्वय कर बहाली में तेजी लाएं. किसी भी विभाग की ओर से भर्तियों को लंबित न रहने दिया जाए.

| instagram

अभी नियुक्ति नियमावली के लिए कैबिनेट बैठक की जायेगी. इसे लेकर पदाधिकारियों को 31 अक्तूबर तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है. दिसंबर तक बड़ी संख्या में नियुक्ति होगी.

| instagram

हाल में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, अन्य सभी विभाग, जेपीएससी एवं जेएसएससी आपस में समन्वय कर बहाली में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी विभाग की ओर से भर्तियों को लंबित न रहने दिया जाए.

| instagram