HDFC बैंक देने जा रहा है 2500 से ज्यादा लोगों को रोजगार, अगले दो साल में होने वाली है बंपर नियुक्ति

Prabhat khabar Digital

<p> निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अगले दो साल में दो लाख गांव तक अपनी पहुंच बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है </p>

| instagram

इसके लिए बैंक ने अगले छह माह में 2,500 लोगों की नियुक्ति करने का फैसला किया है

| instagram

बैंक ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले 18-24 महीनों में ब्रांच नेटवर्क, बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट, सीएससी (Common Service Centres) पार्टनर, वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजमेंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को दोगुना करने का है.

| instagram

HDFC Bank देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है जिसका मुख्यालय मुंबई में है. अगले 18-24 महीने में यह बैंक देश के कई हिस्सों में अपना ब्रांच नेटवर्क, बिजनेस कॉरेसपोंडेंट, बिजनेस फेसिलिटेटर्स, कॉमन सर्विस सेंटर पार्टनर, वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजमेंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म को बढ़ाएगा.

| instagram

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने बयान में कहा कि उसके नेटवर्क विस्तार के बाद एक तिहाई ग्रामीण इलाकों में उसकी पहुंच हो जाएगी.

| instagram

माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज के क्षेत्र में HDFC Bank सबसे अधिक बैंकिंग सेवाएं देता है. देश के अन्य हिस्सों में अपना दायरा बढ़ाने के लिए इस बैंक ने 2500 कर्मचारियों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है.

| instagram

रविवार को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि भारत को अर्थव्यवस्था और उद्योग की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए 4-5 ‘एसबीआई जैसे आकार वाले’ बैंकों की जरूरत है.

| instagram