लॉ में बनाना चाहते हैं करियर, तो  ये हैं बेस्ट विकल्प

कॉरपोरेट वकील - आप लॉ की पढ़ाई करके कॉर्पोरेट वकील बन सकते हैं.

कानूनी सलाहकार- एक कानूनी सलाहकार का काम ग्राहक को कानूनी सलाह देना है.

लिटिगेशन एक और विकल्प लिटिगेशन (मुकदमेबाज़ी) का है.वकील एक पारंपरिक करियर पथ के रुप में आता है.

ज्युडिशियरी    न्यायिक सेवाओं में प्रवेश कर लोग जज बनकर टेबल के दूसरी तरफ से चीजों को देखते हैं.

कंपनी सचिव-  कंपनी सचिवों या कंपनी सेक्रेटरी को कंपनी चलाने के साथ कानूनी मामलों की अच्छी समझ होनी चाहिए.

प्रोफेशनल तौर पर पत्रकारिता और कानून दोनों ही आपस में जुड़े हुए हैं. रिसर्च और लेखन कौशल के साथ सरकार और कानूनी प्रणाली आवश्यक है.