Car Washing Tips: बारिश के दिनों में अपनी कार को ऐसे रखें साफ 

Author: Abhishek Anand  

01/July/2024

Car हमेशा चमचमाती हुई अच्छी लगती है, इस लिए उसे धोते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

सूरज की तेज रोशनी में कार को धोने से बचें, इससे कार में धब्बे  लग सकते हैं. 

कार को धोने के लिए उच्च दबाव वाले जेट वाशर का उपयोग करने से बचें, क्योंकि इससे पेंट खराब हो सकता है. 

कार को धोते समय, कठोर ब्रिस वाले ब्रश या स्पंज का उपयोग न करें, क्योंकि इससे पेंट पर खरोंच लग सकती है

कार को धोते समय, स्पंज या माइक्रोफाइबर वॉश मिट का उपयोग करें जो मुलायम और साफ हो

यदि कार में बहुत अधिक गंदगी जमा है, तो पहले उसे प्री-वॉश सॉल्यूशन से साफ करें.

Next Story: शराब पीकर गाड़ी चलाई तो कटेगा बड़ा जुर्माना