कान्स से अदिति राव हैदरी ने अपना नया लुक शेयर किया है. इस लुक में वो ब्लैक नेट आउटफिट में कमाल दिख रही है.
Aditi Rao Hydari | instagram
रेड कार्पेट पर अदिति सब्यसाची की ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लगी. उनका लुक फैंस को काफी भा रहा है.
Aditi Rao Hydari | instagram
लेस वाला ब्लैक गाउन के साथ अदिति ने बालों का बन स्टाइल में बांधा था. एक सुन्दर सा चोकर, साथ में छोटी बिन्दी और हूप ईयररिंग्स.
Aditi Rao Hydari | instagram
अदिति राव हैदरी की तसवीरों पर यूजर्स दिल और फायर इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, चांद जैसी खूबसूरत. एक और ने लिखा, ब्यूटीफुल.
Aditi Rao Hydari | instagram
अदिति राव हैदरी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है, जिसमें बाजीराव मस्तानी, दिल्ली 6 शामिल है.
Aditi Rao Hydari | instagram
पिछली बार अदिति फिल्म हे सिनामिका में नजर आई थी. फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पांस मिला था.
Aditi Rao Hydari | instagram
अदिति काफी ग्लैमरस है और इंस्टाग्राम पर उन्हें 7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.
Aditi Rao Hydari | instagram