Ganesh Chaturthi 2022 पर इन वस्तुओं को खरीद अपने घर लाएं सुख और समृद्धि, यहां हैं आसानी से उपलब्ध

Prabhat khabar Digital

Ganesh Chaturthi 2022:

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी इस साल 31अगस्त के दिन मनाया जाने वाला है. इस त्यौहार को देशभर में पूरे धूम-धाम से मनाया जाता है. कल से देशभर में 10 दिनों के गणेशोत्‍सव पर्व की शुरुआत होगी. अगर आप इस त्यौहार जको और भी शुभ बनाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बातएंगे जिन्हे आप ऑनलाइन Amazon से मंगा सकते हैं.

ganesh chaturhi 2022 | fb

गणेश की मूर्ति:

गणेश की मूर्ति: इस पावन अवसर पर अगर आप चाहें तो भगवान् गणेश की मूर्ति भी Amazon से मंगा सकते हैं. गणेश जी की मूर्ति काफी शुभ और पॉजिटिव एनर्जी लेकर आती है. इसे आप अपने घर पर रख सकते हैं.

lord ganesh idol | fb

मोदक:

मोदक: मोदक को भगवन गणेश का पसंदीदा भोग माना जाता है. इसके बिना आप भगवान गणेश की पूजा नहीं कर सकत. आप अगर चाहें तो Amazon से मोदक भी मंगा सकते हैं.

modak | fb

कार के डैशबोर्ड में रखने के लिए मूर्ति:

कार के डैशबोर्ड में रखने के लिए मूर्ति: कार के डैशबोर्ड में गणेश की मूर्ति रखना बेहद ही शुभ माना जाता है. यह आपको रास्ते पर मिलने वाली मुसीबतों से बचाता है. अगर आप भी अपने कार के लिए गणेश जी की मूर्ति लेना कहते हैं तो उसे ऑनलाइन मंगा सकते हैं.

ganesh idol for car | fb

चांदी का गणेश:

चांदी का गणेश: कहा जाता है कि अगर आप आने घर पर चांदी से बने हुए गणेश को रखते हैं तो आपके घर पर समृद्धि आती है. इसे आप अपने पूजा घर में भी स्थापित कर सकते हैं. Amazon पर ये मूर्तियां काफी रिज़नेबल प्राइस पर मौजूद हैं.

silver ganesh idol | fb

लकड़ी से बानी गणेश की मूर्ति:

लकड़ी से बानी गणेश की मूर्ति: लकड़ी से बनी गणेश की मूर्ति को घर पर रखने से आपकी सेहत अच्छी हो जाती है और साथ ही आपकी उम्र भी लम्बी होती है. आप अच्छे सेहत और लम्बे जीवन के लिए इसकी स्थापना अपने घर पर कर सकते हैं.

wooden ganesh idol | fb