बिना किसी ऑफर के 38999 रुपये में मिल रहा iPhone
Author:Rajeev Kumar
25 July 2024
फ्लिपकार्ट पर GOAT सेल चल रही है. इसमें iPhone 12 बड़े सस्ते में मिल रहा है.
अब आपको 11 रुपये के रीचार्ज में सुपरफास्ट इंटरनेट मिलेगा.
iPhone 12 बिना किसी बैंक ऑफर के आप सस्ते में खरीद सकेंगे. यह तीन जेनरेशन पुराना मॉडल है.
ऐसे में ऐपल के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से भी इसकी बिक्री बंद हो गई है.
लेकिन, इसे फ्लिपकार्ट के मंच से सेल किया जा रहा है.
संभव है कि ऑफर में लिमिटेड स्टॉक ही उपलब्ध होगा.
iPhone 12 का 64GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 49,900 रुपये की जगह 38,999 रुपये में लिस्ट है.
फोन पर 10,901 रुपये का डिस्काउंट है. फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से 5% कैशबैक भी मिलेगा.
पुराना फोन एक्सचेंज कर फोन पर 38,999 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं.
iPhone 12 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, A14 Bionic प्रॉसेसर है.
12MP + 12MP रियर कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा, IP68 वाटर रेजिस्टेंस और 5G सपोर्ट भी मिलता है.
Also Read
Airtel का सबसे सस्ता रीचार्ज 11 रुपये में सुपरफास्ट इंटरनेट
Also Read
Airtel का सबसे सस्ता रीचार्ज 11 रुपये में सुपरफास्ट इंटरनेट
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें