UIDAI एक-दो नहीं, चार तरह का जारी करता है Aadhaar Card, समझिये इसमें क्या है अंतर

Madhuresh Narayan

आधार कार्ड भारत सरकार के द्वारा जारी सबसे सशक्त पहचान स्थापित करने का माध्यम है. बायोमेट्रिक से लिंक होने के कारण इसकी वैधता बढ़ जाती है.

Aadhaar Card | फाइल

UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक आधार कार्ड के चारों प्रकार मान्य है. आइये जानते हैं कि किन चार तरह के आधार कार्ड को वैध मानती है.

Aadhaar Card | फाइल

आधार लेटर

आधार कार्ड लेटर पेपर बेस्ड लैमिनेटेड लेटर है. इसमें जारी करने की तारीख और प्रिंट डेट के साथ एक कोड भी होता है. यह आधार लेटर निशुल्क होता है.

Aadhaar Card | फाइल

आधार पीवीसी कार्ड

आधार कार्ड को UIDAI से डाउनलोड करके उसे पीवीसी मैटेरियल पर प्रिंट करवा सकते हैं. इसमें कई सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां और डिजिटल हस्ताक्षर आधार सुरक्षित कोड भी होता है.

Aadhaar Card | फाइल

एम आधार

UIDAI के द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गयी है. इस रिकॉर्ड में जनसांख्यिकीय जानकारी, एक फोटो और आधार नंबर शामिल होता है. ऑफलाइन सत्यापन के लिए एक कोड भी होता है. इसे भी आप बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकते हैं.

Aadhaar Card | फाइल

ई आधार

ये ई आधार कार्ड का डिजिटल यानी इलेक्ट्रॉनिक रूप है. इसे एक पासवर्ड से सुरक्षित किया जाता है. UIDAI इसे डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित करती है. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कर UIDAI की वेबसाइट की मदद से अपना ई आधार प्राप्त कर सकते हैं.

Aadhaar Card | File.