खुशखबरी! अब सीधे RBI से खरीद सकेंगे बचत बॉन्ड, होगा बड़ा मुनाफा

Madhuresh Narayan

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि खुदरा निवेशक उसके रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के माध्यम से अब फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड, 2020 (कर योग्य) की खरीदारी कर सकते हैं.

RBI Bond | File

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 नवंबर, 2021 को आरबीआई-रिटेल डायरेक्ट योजना शुरू की थी. इस योजना ने निवेश की प्रक्रिया को सरल बनाकर सरकारी प्रतिभूतियों तक खुदरा निवेशकों की पहुंच को आसान कर दिया है.

RBI Bond | File

योजना के तहत व्यक्तिगत निवेशक ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आरबीआई के साथ एक रिटेल डायरेक्ट गिल्ट खाता खोल सकते हैं. उस खाते का इस्तेमाल करते हुए प्राथमिक और द्वितीयक बाजारों में सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश किया जा सकता है.

RBI Bond | File

आरबीआई ने बयान में कहा कि रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के जरिये पेश किए जाने वाले उत्पादों की श्रृंखला का विस्तार करते हुए रिजर्व बैंक ने भारत सरकार के परामर्श से फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड्स, 2020 (कर-योग्य) यानी एफआरएसबी 2020 (टी) की खरीद को भी सक्षम बना दिया है.

RBI Bond | File

एफआरएसबी केंद्र सरकार की तरफ से जारी होने वाले ऐसे बॉन्ड हैं जिनका लेनदेन नहीं हो सकता है. जारी होने की तारीख से सात साल बाद इनका भुगतान किया जाता है.

RBI Bond | File

इससे पहले खुदरा निवेशकों को इस पोर्टल के माध्यम से केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों, ट्रेजरी बिल, राज्य सरकार की प्रतिभूतियों और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने की अनुमति थी.

RBI Bond | File