NPS में पैसा जमा करने का झंझट खत्म, UPI क्यूआर कोड से झट से होगा काम

Madhuresh Narayan

National Pension System: पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने बुधवार को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के ग्राहकों को एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) क्यूआर कोड के जरिये सीधे अपना अंशदान जमा करने की अनुमति दे दी.

NPS | File

National Pension System

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एक बयान में कहा कि इस कदम का मकसद अंशदान की प्रक्रिया को सरल बनाना है, ताकि इसे एनपीएस प्रतिभागियों के लिए अधिक आसान और बेहतर बनाया जा सके.

NPS | File

बयान के मुताबिक, एनपीएस लंबे समय से उन लोगों के लिए एक विश्वसनीय बचत का साधन रही है, जो अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं. इसमें कहा गया कि पीएफआरडीए की यह पहल एनपीएस ग्राहकों को अपनी सेवानिवृत्ति बचत पर नियंत्रण रखने और व्यवस्थित निवेश योजना से लाभ उठाने का अधिकार देती है.

NPS | File

इस नयी व्यवस्था के तहत ग्राहक अपने अंशदान को स्थानांतरित करने के लिए यूपीआई क्यूआर कोड का उपयोग करेंगे.

NPS | File

National Pension System के जरिए एक तरफ जहां आप एक बेहतर फंड मैनेज कर सकते हैं. वहीं, टैक्स छूट भी ले सकते हैं. NPS को लेकर एक भ्रम है कि ये सरकारी लोगों के लिए है. मगर, ऐसा नहीं है. इसमें कोई भी अपने बुढ़ापे के लिए निवेश कर सकता है.

NPS | File

अगर आप सोच रहे हैं कि पीपीएफ और NPS में कौन बेहतर है तो हम बता दें कि एनपीएस में 80C के तहत टैक्स छूट के अलावा आपको 50 हजार की छूट मिलती है.

NPS | File

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/bank-account-linked-to-your-adhaar-card-know-how-to-check-online-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>

NPS | File