Madhuresh Narayan
दिवाली से पहसे आप किसी तरह का सुरक्षित निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आप बैंक में एफडी करने पर विचार कर सकते हैं.
दिवाली से पहले सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है.
पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में बदलाव किया है. ये बदलाव एक नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं.
बैंक ने दो करोड़ से कम रुपये के जमा राशि पर 0.50 प्रतिशत ब्याज की दर को बढ़ा दिया है.
पंजाब नेशनल बैंक अब, 7 दिन से 10 वर्ष की अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों को 3.5 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 4.0 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत और अतिवरिष्ठ नागरिकों को 4.3 प्रतिशत से लेकर 8.05 प्रतिशत का ब्याज देगी.
पीएनबी बैंक ने 180 दिनों से लेकर 270 दिनों की एफडी पर ब्याज को 5.8% से बढ़ाकर 6.25% कर दिया है.
जबकि, बैंक के द्वारा 444 दिनों की जमा राशि पर सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है.
444 दिनों की जमा राशि पर बैंक सामान्य निवेशकों को 7.25%, वरिष्ठ निवेशकों को 7.75% और अति-वरिष्ठ निवेशकों को 8.05% ब्याज दे रहा है.