Post Office Scheme: इस स्कीम में मिलता है एफडी से ज्यादा ब्याज, 33 सौ रुपये पेंशन, जानें पूरा प्लान

Prabhat Khabar Digital Desk

पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम स्कीम के तहत मासिक भुगतान किया जाता है.

| PTI Photo

इस स्कीम के तहत कम से कम 1000 और 100 के गुणक में पैसा जमा किया जा सकता है. अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं.

| PTI Photo

डाकघर मासिक आय योजना में 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इसमें पूंजी सुरक्षित रहती है. साथ ही बेहतर रिटर्न मिलता है.

| PTI Photo

निश्चित रकम पाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की बजाए डाकघर की मंथली इनकम स्कीम बेहतर है. इसमें अधिक ब्याज मिलता है.

| PTI Photo

5 सालों में पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की मैच्योरिटी हो जाती है. लेकिन खाता खुलने के एक साल बाद तक पैसे नहीं निकाले जा सकते.

| PTI Photo

डाकघर मासिक आय योजना के परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है. इस स्कीम में आप अधिकतम 9 लाख रुपये ही निवेश कर सकते हैं.

| PTI Photo

5 सालों में पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की मैच्योरिटी हो जाती है. लेकिन खाता खुलने के एक साल बाद तक पैसे नहीं निकाले जा सकते.

| PTI Photo

एक व्यक्ति डाकघर मासिक आय योजना में अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकता है

| PTI Photo

डाकघर मासिक आय योजना में खाता ट्रांसफर कराया जा सकता है. एक शहर से दूसरे शहर में ट्रांसफर होने पर एमआईएस अकाउंट भी ट्रांसफर हो जाएगा.

Post Office Gram Priya Scheme | PTI Photo